Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बचपन की ये फोटो शेयर करके अपने भाई से मांगी माफी, पढ़ें भावुक कर देने वाला ये सोशल मीडिया पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए अब तकरीबन 3 महीने होने आए हैं. उनकी मौत को लेकर सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. उनका परिवार समेत उनके तमाम फैंस उनके लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए अब तकरीबन 3 महीने होने आए हैं. उनकी मौत को लेकर सीबीआई (CBI) समेत अन्य जांच एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. उनका परिवार समेत उनके तमाम फैंस उनके लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी सोशल मीडिया पर पोस्ट्स लिखकर लगातार अपने भाई को याद कर रही हैं तथा सच का पता लगाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं.

श्वेता ने आज इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी रक्षाबंधन की ये बचपन की फोटो शेयर की है और उनसे माफी मांगी है कि अपने वादे के अनुसार वो उनकी रक्षा नहीं कर पाई हैं. श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हमने एक दूसरे से वादा किया था कि हम एक दूसरे की हमेशा रक्षा करेंगे. लेकिन मैं हार गई भाई...मैं हार गई! लेकिन यहां मैं और पूरा देश तुमसे एक वादा करता है कि हम सच्चाई का पता लगाकर रहेंगे और तुम्हें न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी, जिस तरह का वो इंसान था, खुशमिजाज और मस्ती में रहनेवाला. वो एक बच्चे की तरह था और उसे सिर्फ प्यार चाहिए था. कोई एक बार प्यार से हाथ फेर दे, प्यार से बात कर ले, बस वो उसे खुश करने के लिए काफी था. वो ऐसा व्यक्ति नहीं था जो खुदकी जान ले ले. मेरा दिल इस बात को मानने को तैयार नहीं. कृपया अपने इरादे साफ रखें, हम भी जानते हैं कि सुशांत की मौत की वजह क्या है, इससे कम नहीं चलेगा! ये सत्य का आग्रह है. सुशांत के लिए सत्याग्रह."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया एक्टर का इमोशनल वीडियो, पूछा- सच का पता चलने में कितना इंतजार करना पड़ेगा

आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही श्वेता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग करते हुए आवाज उठाती आई हैं. सुशांत मामले में बीते दिनों रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से नारकोटिक्स विभाग ने घंटों तक पूछताछ और आज एक बार फिर उनसे प्रश्नोत्तर किया जाएगा.

Share Now

\