Sushant Singh Rajput: 'किस देस में है मेरा दिल' के पहले सीन में ऐसे नजर आए थे सुशांत सिंह राजपूत, एकता कपूर ने शेयर किया Video

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत के अचानक जाने से उनके फैंस, करीबी दोस्त और परिवारवाले अभी भी सदमें हैं.डेलीसोप की क्वीन एकता कपूर ने सुशांत की टीवी सीरियल्स में शानदार एंट्री का वीडियो शेयर किया हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और एकता कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत के अचानक जाने से उनके फैंस, करीबी दोस्त और परिवारवाले अभी भी सदमें हैं. सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए उनका केस सीबीआई को सोप दिया गया हैं. हालांकि उनके फैंस यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि सुशांत इतना बडा कदम उठा सकते हैं. उनके चाहनेवाले उनकी पुरानी फोटोज और वीडियो शेयर कर एक्टर यादों को तरोताजा कर रहे हैं. इसी बीच डेलीसोप की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत की टीवी सीरियल्स में शानदार एंट्री का वीडियो शेयर करते हुए सुशांत की आत्मा के लिए प्रार्थना की.

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की याद में उनकी टेलीवजन जगत की पहली धमाकेदार एंट्री का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सुशांत के पहले सीन के बारे में बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे थे ... यह उनका पहला सीन था जिसे हमने उनके साथ शूट किया था. यह टेलीविज़न पर उनका पहला सीन  था जो 'किस देश में है मेरा दिल’ (Kis Desh Mein Hai Meraa Dil) नामक शो में ऑन-एयर हुआ था. वह उस शो में दुसरे लीड एक्टर थे, लेकिन हम जानते थे कि वह अच्छी और बेहतरीन चीजों के लिए बने थे. और उन्होंने इस बात को साबित कर दिया था. इस चमकती और खूबसूरत आत्मा को बहुत सारा प्यार. मैं सुशांत के लिए प्रार्थना करती हूं की उनकी आत्मा को शांती मिले." एकता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.  यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: ED के सामने पेश हुई रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह राजपूत ने दिया ये रिएक्शन

बता दें कि 14 जून को  सुशांत सिंह राजपूत का बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. आएदिन उनके केस में नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. वहीं इस केस में प्रवर्तन निर्देशालय सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहीं हैं.

Share Now

\ तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण" class="rhs_story_title_alink">

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

  • Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

  • IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

  • Gautam Buddh Nagar School Timing: गौतमबुद्ध नगर जिले में बदला स्कूल का समय; DM ने दिया ये आदेश

  • NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

  • \