RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने कल अपने में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. उनके इस निधन की खबर ने पूरी बॉलीवुड को हिला कर रखा दिया है. महज 34 साल के उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है. आज सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. जिसके लिए परिवार पटना से मुंबई पहुंच गया है. पहले परिवार चाहता था कि उनका अंतिम संस्कार पटना में हो लेकिन सुशांत के दोस्तों की रिक्वेस्ट पर इसे मुंबई में ही करने का निर्णय लिया गया.
आपको बता दे कि पुलिस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के घर से उन्हें डिप्रेशन के इलाज फाइल मिली है. वो पिछले 6 महीने से इसका शिकार थे. लेकिन क्या सुशांत सिंह राजपूत आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने सुशांत के अकाउंट डिटेल भी मंगवाएं हैं. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक (DCP Pranay Ashok) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि सुशांत की मौत की वजह को लेकर तफ्तीश जारी है और फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया पर इस वजह से भड़कीं निर्देशक फराह खान, कहा- ये कोई जश्न की बात नहीं है
सुशांत सिंह राजपूत के कदम के बाद पीएम मोदी से लेकर शाहरुख खान तक तमाम बड़े नामों ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया और इस बेमिशाल एक्टर को श्रधांजली दी है.