RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया पर इस वजह से भड़कीं निर्देशक फराह खान, कहा- ये कोई जश्न की बात नहीं है
फराह खान और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है. 34 वर्षीय एक्टर ने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत की मौत की खबर पर यकीन कर पाना सभी के लिए नामुमकिन सा है और सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनकी चर्चा की जा रही है. इसी बीच इंटरनेट पर उनके पार्थिव शरीर की कुछ फोटोज वायरल हो रही है.

सुशांत सिंह राजपूत की यह बेहद संवेदनशील फोटोज इंटरनेट पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड निर्देशक फराह खान (Farah Khan) भड़क उठी. इस बात के लिए उन्होंने मीडिया को जमकर फटकार लगाते हुए ट्वीट किया है. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भावुक हुए शाहरुख खान, कहा- अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दें

फराह ने ट्विटर पर लिखा, " मेरे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की बेहद कम उम्र में दर्दनाक मौत हुई है!! उनकी मौत की फोटोज वायरल करना बंद करें. यह दुर्घटना है ना कि मनोरंजन!! क्या यही वह दुनिया है जिसमें हम रह रहे हैं?

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुशांत के निधन की खबर आने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी.