RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी से पुलिस करेगी पूछताछ
सुशांत के पास से कोई भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में उनके इस खौफनाक कदम के पिछले क्या वजह रही है. पुलिस उसकी जानकारी लगाने में जुट गई है.
RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहें उन्होंने रविवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई हैं. जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने अपना आखिरी कॉल अपनी दोस्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) को किया था. लेकिन दोनों ने ही उनका फोन नहीं उठाया. ऐसे में अब पुलिस इस केस के तहत इन दोनों से पूछताछ करने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 जून की रात सुशांत ने रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को कॉल किया था, पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद अगली सुबह वो 6.30 बजे उठे. सुबह 9:30 बजे उन्होंने बहन से फोन पर बात की. जिसके बाद वो कमरे से निकले और जूस लिया और वापस कमरे में लौट गए. जिसके बाद लंच के बारे में पूछने के लिए जब नौकर ने उनका दरवाजा खटखटाया तो सुशांत ने नहीं खोला. जिसके बाद दोस्त और नौकर ने सुशांत को फोन किया तो भी उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद चाभी वाले को बुलाकर सुशांत का दरवाजा खुलवाया गया. जहां उनकी लाश पंखे से लटकती पाई गई.
सुशांत के पास से कोई भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में उनके इस खौफनाक कदम के पिछले क्या वजह रही है. पुलिस उसकी जानकारी लगाने में जुट गई है. वैसे सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भी उनकी मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है.