#BoycottLaxmmiBomb ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, Youtube ने अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर से छुपाया Dislike का बटन!
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. फिल्म के ट्रेलर में अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर और ड्रामटिक अंदाज से अक्षय ने सभी का काफी ध्यान आकर्षित किया. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि इसे इंटरनेट पर काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ रहा है.
#BoycottLaxmmiBomb trends on Twitter: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. फिल्म के ट्रेलर में अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर और ड्रामटिक अंदाज से अक्षय ने सभी का काफी ध्यान आकर्षित किया. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि इसे इंटरनेट पर काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस ट्विटर पर इस फिल्म को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इसी एक चलते ये फिल्म अब ट्विटर ट्रेंड में '#BoycottLaxmmiBomb' हैशटैग के साथ चर्चा में आ गया है.
सुशांत के फैंस का आरोप है कि अक्षय ने एक्टर की मौत पर चुप्पी साधी रखी और उनके लिए न्याय की आवाज नहीं उठाई. इसी के चलते अब वो उनकी फिल्म का बहिष्कार करते हैं. इसी के साथ लोगों ने आरोप लगाया है कि यूट्यूब (Youtube) पर इस फिल्म के लाइक (Like) और डिसलाइक (Dislike) बटन को छुपा दिया गया है.
फैंस ने ट्वीट कर कहा कि वो देखना चाहते हैं कि इस फिल्म को कितने लाइक्स और डिसलाइक्स मिले हैं. पढ़ें फैंस के ये ट्वीट्स:
अक्षय कुमार ने दिया धोखा
लाइक्स और डिसलाइक्स कहां हैं?
डिसलाइक बटन गायब!
बॉयकॉट लक्ष्मी बम हुआ ट्रेंड
अक्षय बच नहीं सकते!
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर:
इसी तरह के ट्वीट करके लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय ने एक समलैंगिक का किरदार भी निभाया है. फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फीमेल लीड के रूप में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है और ये 9 नवंबर, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हो रही है.