Sushant Singh Rajput Drugs Case: Siddharth Pithani के वकील का खुलासा, कहा- 3 महीने से कर रहे जमानत याचिका की सुनवाई का इंतजार
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए सिद्धार्थ पिठानी को करीब एक साल होने आया है.
Sushant Singh Rajput Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए सिद्धार्थ पिठानी को करीब एक साल होने आया है. हालांकि वो अब भी अपनी जमानत का इंतजार कर रहे हैं. उनके वकील तरक सय्यद ने मीडिया को बताया कि उन्होंने जनवरी में उनकी जमानत के लिए अर्जी दी है लेकिन पुचले 3 महीने से वो इसकी सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सूत्रों ने कहा था कि सिद्धार्थ पिठानी के फोन और वॉट्सएप में कई सारे चैट्स के ऐसे सबूत मिले थे जिसमें ये पाया गया कि उनका ड्रग पेडलर्स के साथ संबंध था. पिठानी ने कई दफा जमानत के लिए अर्जी दी थी जिसे अदालत ने ठुकरा दिया था. जुलाई 2021 में उन्हें हैदराबाद में अपनी शादी अटेंड करने के लिए जमानत दे दी गई थी हालांकि इसके 15 दिनों बाद उन्हें वापस सरेंडर करना पड़ा था.
बता दें कि सिद्धार्थ एक ग्राफिक डिजाइन एजेंसी में काम करते थे और सुशांत के दोस्त आयुष शर्मा का फोन आने के बाद 2019 में मुंबई आए थे. उन्हें सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट 'ड्रीम 150' में काम करने का ऑफर भी दिया गया था. एक फ्लैटमेट के रूप में सिद्धार्थ वो पहले शख्स थे जिन्होंने सुशांत को फंदे से लटकता हुआ देखा था. 14 जून, 2020 में सुशांत की मौत के बाद एनसीबी कई दफा उनसे पूछताछ कर चुकी है.