Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता केके सिंह के रिश्तों में आ गई थी कड़वाहट? शिवसेना नेता संजय राउत ने सामना मुखपत्र में उठाए सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां जांच एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई है वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार आमने सामने आ गई है. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस गंभीरतापूर्ण जांच कर रही है वहीं बिहार सरकार और साथ ही सुशांत के पिता केके सिंह ने उनपर कई सवाल खड़े किये.

सुशांत सिंह राजपूत, उनके पिता केके सिंह और संजय राउत (Photo Credits: Instagram/ Twitter)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां जांच एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई है वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार आमने सामने आ गई है. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस गंभीरतापूर्ण जांच कर रही है तो वहीं बिहार सरकार और सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने उनपर कई सवाल खड़े किये. मुंबई पुलिस की छानबीन को लेकर सुशांत के पिता ने ये तक कह दिया था कि उन्हें उनपर बिलकुल भी भरोसा नहीं है.

अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सुशांत और उनके पिता केके सिंह के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े करते हुए अपने मुखपत्र सामना में लेख लिखा है. यहां संजय राउत ने सवाल किया है कि सुशांत अपने पिता से मिलने कितनी बार पटना गए हैं? मुझमें उनके पिता के प्रति संवेदना है लेकिन यहां कई सारी बाते हैं जो सामने आएंगी."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: भाई शोविक चक्रवर्ती संग ED दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, मनी लॉन्डरिंग केस में चल रही है पूछताछ

संजय राउत ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि सुशांत और उनके पिता के बीच संबंध उतने मधुर नहीं थे. गौरतलब है कि सुशांत की मौत को लेकर बिहार सरकार की तरफ से अनुशंसा मिलने के बाद केंद्र सरकार ने ये केस सीबीआई को सौंप दिया है. मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.

Share Now

\