COVID-19: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रही NCB की SIT टीम के अफसर को हुआ कोरोना वायरस, श्रुति मोदी से नहीं की गई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन की टीम के एक सदस्य को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. आज एनसीबी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें संक्रमित अफसर की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिली है जिसमें उनके पॉजिटिव होने की बात सामने आई है.

रिया चक्रवर्ती पहुंची NCB ऑफिस (Image Credit: Yogen Shah)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो (Narcotics Control Bureau) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन की टीम (Special Investigation Team) के एक सदस्य को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है. आज एनसीबी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें संक्रमित अफसर की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिली है जिसमें उनके पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. इसके चलते सुरक्षा के तौर पर अन्य अफसरों की भी कोरोना रिपोर्ट कराई जाएगी और सभी प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.

इसी के चलते सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) से पूछताछ न करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया गया. दरअसल, इस केस को लेकर एनसीबी (NCB) ने श्रुति मोदी को समन जारी करते हुए आज उन्हें पेश होने को कहा था. लेकिन अब जांच कर रहे अफसरों के बीच बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें वापस भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती की बेल एप्लिकेशन हुई खारिज, अभिनेत्री को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आपको बता दें कि इस केस को लेकर हाल ही में एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty), सैमुएल मिरांडा (Samuel Miranda) समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. अदालत ने भी इनकी जमानत याचिका को ठुकराते हुए उन्हें 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया.

रिया चक्रवर्ती की सायन अस्पताल में कोरोना की जांच कराई गई थी जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. इन सभी को मुंबई के भायखला जेल में रखा गया है.

Share Now

\