Sushant Singh Rajput Death Case: NCB की जांच में सामने आया सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम, ड्रग्स केस में इनसे हो सकती है पूछताछ!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में सारा अली खान, सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. इस बात का खुलासा होने के बाद लोग भी हैरान रह गए और कयास लगाया जा रहा था कि ये तीनों नारकोटिक्स विभाग के अगले टारगेट हो सकते हैं.

सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में सारा अली खान, सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. इस बात का खुलासा होने के बाद लोग भी हैरान रह गए और कयास लगाया जा रहा था कि ये तीनों नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Control Bureau) के अगले टारगेट हो सकते हैं. ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) समेत अन्य पहले ही सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. ऐसे में अटकलें लगाईं जा रही थी कि सारा, सिमोन और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) से भी पूछताछ की जा सकती है.

इस बात को लेकर किये गए सवाल के जवाब में नारकोटिक्स विभाग ने साफतौर पर कहा कि सारा अली खान (Sara Ali Khan), सिमोन सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने भी जांच के दौरान सामने आया है. फिलहाल इन्हें किसी भी तरह के समन नहीं भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: NCB ने ऑटो ड्राइवर, रेस्तरां मालिक समेत और 6 को किया गिरफ्तार

एनसीबी द्वारा रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान ये नाम सामने की बात कही जा रही है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि ड्रग्स के सेवन की बात अगर साफ होती तो क्या नारकोटिक्स की टीम इन तीनों पर भी कार्रवाई करेगी?

आपको बता दें कि सिमोन खंबाटा (Simone Khambata) पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं जो बॉलीवुड में काफी सक्रिय हैं. इसी के साथ वो सारा, रिया और रकुल की अच्छी दोस्त भी बताई जा रही हैं. बात करें सुशांत डेथ केस की तो सीबीआई को एक्टर की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार है जो अगले कुछ ही दिनों में उन्हें प्राप्त होगी.

इसकी जांच एम्स अस्पताल, दिल्ली द्वारा की जा रही है और इसी में इस बात का भी खुलासा हो पाएगा कि क्या सुशांत को किसी भी तरह का जहर दिया गया था जो उनकी मौत का कारण बनी.

Share Now

\