Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हो सकती हैं गिरफ्तार! अग्रिम जमानत के लिए करेंगी आवेदन
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एक नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को खबर आई कि सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की तथा उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया.
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एक नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को खबर आई कि पिता केके सिंह (KK Singh) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करा कर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की तथा उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया. इस मामले में रिया ने बीती रात अपने वकील से मुलाकत की और आज वो अग्रिम जमानत (Interim Bail) के लिए आवेदन कर सकती हैं.
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अपने वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) से बातचीत के बाद वो आज अग्रिम जमानत के लिए अपनी अर्जी देंगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया कि उनके वकीलों ने जरुरी दस्तावेजों का एक ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है और रिया ने उसपर दस्तखत भी दिए हैं. आज वो सेशंस कोर्ट भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR कराई दर्ज
उल्लेखनीय है कि सतीश मानेशिंदे वहीं हैं जिन्होंने 1993 बम ब्लास्ट में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के लिए केस लड़ा था और काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान (Salman Khan) की ओर से केस लड़ा था. हाल ही में पालघर लिंचिंग केस (Palghar Lynching Case) में उन्हें विशेष सरकारी वकील के रूप में नियुक्त किया गया है.
सुशांत सिंह रजपूत के पिता ने आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद 4 पुलिसकर्मियों की टीम पटना से मुंबई पहुंची और यहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ मामले की जांच कर रही है.
ये भी बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सुशांत के कुछ करीबियों से पूछताछ की. इसके जब रिया से सवाल-जवाब करने पहुंचे तो वो घर पर मौजूद नहीं थी और ना ही उनसे फोन पर संपर्क किया जा सका. इसके चलते अब पूछताछ के लिए बिहार पुलिस उनके खिलाफ जल्द एक नोटिस जारी कर सकती है.
कहा जा रहा है कि पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुटी हुई है कि सुशांत किस के नाम पर अपने सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. सुशांत को लेकर देशभर में सीबीआई जांच की मांग उठ रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत, पायल रोहतगी के अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार से सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग की है.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.