Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद (Rajeev Masand) से पूछताछ की. बांद्रा पुलिस में आज राजीव के साथ घंटों तक पूछताछ चली. राजीव पर आरोप लगाया जा रहा था कि कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने सुशांत की कुछ फिल्मों को कम रेटिंग्स दिए थे. इसके अलावा सुशांत से संबंधित और भी कई आरोप उनपर लगाए हैं जिन्हें लेकर आज पुलिस ने उनसे प्रश्नोत्तर किया.
एएनआई ने ट्विटर पर फोटो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि राजीव बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) से बाहर निकल रहे हैं. राजीव आज दोपहर को यहां पुलिस के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे जिसके बाद शाम को ये बाहर आए हैं.
Mumbai: Film critic Rajeev Masand leaves from Bandra police station where he had come to record his statement in connection with actor Sushant Singh Rajput's suicide case. Statements of 39 people have been recorded so far in connection with the case. https://t.co/qduwPdZBIa pic.twitter.com/xEHYlEcCwG
— ANI (@ANI) July 21, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक 35 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ किया जा चूका है. सुशांत की मौत को लेकर हाल ही में कंगना रनौत ने कई आरोप लगाए जिसमें राजीव मसंद का नाम भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से पुलिस करेगी पूछताछ
ये भी कहा जा रहा है कि इस केस को लेकर कंगना से भी जल्द पूछताछ किया जा सकता है. सुशांत ने 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.