VIDEO: मुंबई पुलिस ने किया साफ़, सैफ अली खान मामले में अब तक कोई हिरासत में नहीं लिया गया, जानें बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए शख्स के बारे में क्या बोलीं

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान हमले के मामले में मीडिया में यह दावा किया गया था कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाने के बाद उससे पूछताछ हो रही है. लेकिन इस दावे पर मुंबई पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए लाया गया व्यक्ति सैफ अली खान हमले के मामले से जुड़ा नहीं है. पुलिस ने यह भी कहा कि फिलहाल सैफ अली खान के हमले से संबंधित किसी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है.

 

दरअसल मुंबई पुलिस की सफाई से पहले मीडिया के हवाले से खबर आई कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था.

 सैफ अली खान मामले में अब तक कोई हिरासत में नहीं

आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है। घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था.