सुशांत सिंह राजपूत केस: घर से गायब नहीं हैं रिया चक्रवर्ती, बिहार पुलिस ने कहा- जरूरत पड़ने पर करेंगे एक्ट्रेस से बातचीत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा किशोर सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई, मंगलवार को पटना में एफआईआर दर्ज कराई जिसमें उन्होंने उनपर कई गम्हीर आरोप लगाए. इसमें सुशांत को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गई है.

रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा किशोर सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ 28 जुलाई, मंगलवार को पटना में एफआईआर दर्ज कराई जिसमें उन्होंने उनपर कई गम्हीर आरोप लगाए. इसमें सुशांत को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गई है. इस केस को लेकर बिहार से पुलिस की एक टीम भी मुंबई आ गई है और मामले की छानबीन कर रही है. बीते दिनों मीडिया में रिपोर्ट्स पढ़ने को मिली जिसमें ये कहा गया कि एफआईआर (FIR) दर्ज होने के समय से ही रिया अपने घर से गायब हैं.  इस खबर को खुद बिहार पुलिस ने गलत बताया है.

मिड-डे से हुई बातचीत में बिहार के एसपी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. इस समय हम रिया को नहीं खोज रहे हैं. शुरूआती जांच जारी है. केस के साधारण तथों को समझा जा रहा है जिसके बाद हम कोई एक्शन लेंगे. जब भी रिया की जरुरत पड़ेगी हम उनसे संपर्क करेंगे.”

ये भी पढ़ें:  महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान, सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा सुशांत सिंह राजपूत का केस

उन्होंने ये भी बताया कि बिहार पुलिस (Bihar Police) द्वारा की जा रही जांच मुंबई पुलिस से स्वतंत्र है. उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस में दर्ज एफआईआरा में केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्टर के अकाउंट से 15 लाख रूपए अन्य एकाउंट्स में ट्रान्सफर किये हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है. इस केस में रिया और उनके परिवार वाले इंद्रजीत, संध्या, शोविक चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा और श्रुति मोदी पर धारा 406, 306 और 420  के ताहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, केस को मुंबई ट्रांसफर कर बिहार पुलिस की जांच पर की रोक लगाने की मांग

इस केस को लेकर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर करते हुए केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की तथा बिहार पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है.

इधर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी ये बात साफ कर दी है कि राज्य सरकार केस को सीबीआई (CBI) को सौंपने के पक्ष में नहीं है. केस की जांच कर रही बिहार पुलिस से भी उन्होंने मुलाकात की है.

Share Now

\