Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने जताया सीबीआई पर भरोसा, कहा- जल्द मिल सकती है अच्छी खबर
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके लिखा कि हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है. हम सच्चाई जानने के बेहद करीब है. अगले कुछ दिन बेहद ही जरूरी होंगे.
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में देश की 3 प्रमुख जांच एजेंसी जांच कर रही हैं. कुछ दिन पहले सुशांत के परिवार ने चल रही जांच पर सवाल उठाया था. परिवार का मानना था कि ड्रग्स मामले (Drugs Case) में बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आने से जांच की दिशा बदल गई है. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने ट्वीट करके कहा कि उनके सीबीआई जांच पर पूरा भरोसा है. ऐसे में हमें जल्द ही मामले में अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके लिखा कि हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है. हम सच्चाई जानने के बेहद करीब है. अगले कुछ दिन बेहद ही जरूरी होंगे. हमें शायद अच्छी खबर सुनने को मिले. बहुत उम्मीदें हैं. हम जानते है कि उपरवाला हमारे साथ है. क्या आप हमारे साथ हैं?
तो वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी हम सब साथ हैं लिखकर सुशांत के लिए न्याय की मांग की है.
आपको बता दे कि सुशांत मामले में सभी को एम्स की रिपोर्ट का इंतजार है जो वो सीबीआई को सौंपने जा रही है. कुछ दिन पहले एम्स के फोरेंसिक प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि चिकित्सीय बोर्ड ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई को निर्णायक 'मेडिको-लीगल' राय दे दी है. डॉ गुप्ता ने मामला अदालत में होने का हवाला देते हुए अपने स्तर पर रिपोर्ट के संबंध में कोई भी विवरण देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, '' एम्स के चिकित्सीय बोर्ड ने इस मामले में सीबीआई को बेहद स्पष्ट तौर पर अपनी अंतिम मेडिको-लीगल राय से अवगत करा दिया है. एम्स और सीबीआई इस मामले में एक ही पृष्ठ पर हैं.''