Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दी बेल एप्लीकेशन, कल होगी सुनवाई
आज रिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. जिसके बाद उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्पेशल NDPS कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने रिया की न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज रिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. जिसके बाद उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्पेशल NDPS कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने रिया की न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. जबकि शोविक की न्यायिक हिरासत कल खत्म हो रही है. ऐसे में रिया और उनके भाई शोविक ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी इस अर्जी पर 23 सितंबर को सुनवाई की जानी है.
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान जारी करके बताया है कि रिया और शोविक ने NDPS केस में बेल एप्लीकेशन के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई की जानी हैं.
आपको बता दे कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना बेतुका है तथा उनके पिता न्याय मांगने के हकदार हैं.
जबकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी से ड्रग्स से जुड़े मामले में पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एनसीबी ने ड्रग्स से संबंधित कथित चैट के लिए साहा से पांच घंटे तक पूछताछ की गई है. एनसीबी के एक सूत्र ने कहा कि साहा से कई अन्य हस्तियों के साथ उनकी ड्रग चैट के बारे में भी पूछताछ की गई है.