Sushant Singh Rajput Case: NCB ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ
रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. आज सुबह NCB की टीम रिया को लेने उनके घर आई लेकिन रिया ने टीम के साथ जाने से इनकार कर दिया. रिया ने कहा कि वह पूछताछ के लिए अकेले ही जाएंगी.
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB की टीम की तरफ से समन दिए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती अब NCB ऑफिस पहुंच गई हैं. जहां रिया से ड्रग्स मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. दरअसल रिया के भाई शौविक और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पहले ही NCB ने गिरफ्तार कर लिया है और 9 सितंबर तक दोनों रिमांड पर है. ऐसे में खबर है कि NCB आज रिया को शौविक और सैमुअल के साथ बिठाकर पूछताछ कर सकती है. रिया जैसे ही NCB के ऑफिस के बाहर पहुंची मौजूद मीडिया ने उन्हें घेर लिया. हालांकि भारी सुरक्षा के बीच रिया को अन्दर ऑफिस के अन्दर ले जाया गया.
दरअसल रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. आज सुबह NCB की टीम रिया को लेने उनके घर आई लेकिन रिया ने टीम के साथ जाने से इनकार कर दिया. रिया ने कहा कि वह पूछताछ के लिए अकेले ही जाएंगी.
आपको बता दे कि NCB दफ्तर जाने के पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने बयान जारी कर कहा है कि रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना होगा."