Sushant Singh Rajput Case: बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को बताया फरार, कहा- नहीं है हमारे संपर्क में
हाल ही में खबर आई थी कि रिया चक्रवर्ती आधी रात को अपने परिवार के साथ घर छोड़कर कही चली गई हैं. जिसके बाद से उनके फरार होने की अटकले लगाईं जा रही थी. जिसके बाद अब बिहार डीजीपी ने भी माना है कि रिया के साथ उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. वो फरार है.
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज केंद्र सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है. जबकि वही रिया चक्रवर्ती के वकील ने कोर्ट में उनकी क्लाइंट के खिलाफ पटना में दर्ज हुए केस को मुंबई में स्थानांतरित करने की याचिका पर बहस की. ऐसे में अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आता दिखाई दे रहा है. क्योंकि बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि रिया के साथ उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है और वो फरार चल रही है.
दरअसल हाल ही में खबर आई थी कि रिया चक्रवर्ती आधी रात को अपने परिवार के साथ घर छोड़कर कही चली गई हैं. जिसके बाद से उनके फरार होने की अटकले लगाईं जा रही थी. जिसके बाद अब बिहार डीजीपी ने भी माना है कि रिया के साथ उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. वो फरार है. वो सामने नहीं आ रही है. हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि वो मुंबई पुलिस के संपर्क में भी है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ?
आपको बता दे कि आज कोर्ट में सुशांत केस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की असामान्य परिस्थितियों में मौत हो गई और मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए. न्यायाधीश रॉय ने कहा, "यह हर किसी के हित में है कि सच्चाई को सामने आना चाहिए." उन्होंने बिहार पुलिस के एक अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने के मामले में महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा , "इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है. वह अपना काम करने के लिए वहां गए थे. आपको पेशेवर तरीके से सब कुछ करना होगा. सभी सबूतों को सुरक्षित रखें."