Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार, 3 दिनों से चल रही थी पूछताछ

ससे पहले 5 सितंबर को, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके घर के हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया गया है.

रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिसके बाद अब इस मामले NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक रिया के खिलाफ NCB को बड़े सबूत मिले हैं. जबकि वहीं रिया NCB के कई सवालों के जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आज रिया को NCB गिरफ्तार कर सकती हैं. फिलहाल पेपर वर्क किया जा रहा है.

आपको बता दे कि रविवार को पहली बाद NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था. जहां उनसे 6 घंटे तक पूछताछ की गई जिसके बाद सोमवार को दूसरे दिन भी उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की गई. जिसके बाद आज यानी मंगलवार को 3 घंटे तक पूछताछ की गई. जिसके बाद ड्रग्स पेडलिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक रिया को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मेडिकल जांच और कोरोना जांच किया जाएगा.

आपको बता दे कि इससे पहले रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है. उन्होंने हालांकि दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे. इससे पहले 5 सितंबर को, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके घर के हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया गया और 9 सितंबर (बुधवार) तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.

Share Now

\