Drug Case: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ऋषिकेश पवार को NCB ने लिया हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस को ऋषिकेश पवार की तलाश 8 जनवरी से कर रही थी. एक लंबी तलाश के बाद ऋषिकेश को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल कोर्ट से राहत ना मिलने के बाद जब ऋषिकेश समन दिए जाने के बाद पेश नहीं हुए तो पुलिस उनके घर पहुंची. जहां पता चला कि वो फरार हो गए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) लगातार जांच कर रही है. इस मामले में अब NCB ने उनके खास दोस्त और अस्सिटेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को हिरासत में लिया है. ANI नव ट्वीट करके बताया है कि NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और अस्सिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को हिरासत में लिया है ताकि उनसे पूछताछ की जा सकी. दरअसल सुशांत मामले में ऋषिकेश की तलाश पुलिस को काफी समय से थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस को ऋषिकेश पवार की तलाश 8 जनवरी से कर रही थी. एक लंबी तलाश के बाद ऋषिकेश को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल कोर्ट से राहत ना मिलने के बाद जब ऋषिकेश समन दिए जाने के बाद पेश नहीं हुए तो पुलिस उनके घर पहुंची. जहां पता चला कि वो फरार हो गए हैं. यह भी पढ़े: Ankita Lokhande ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अनदेखी फोटो की शेयर, पटना की तस्वीर भी लाई सामने
सुशांत सिंह राजपूत के निधन बाद ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने इस मामले कई सितारों के साथ पूछताछ कर चुकी है.