Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती ने किया दावा, खुद पर लगे मीटू के आरोप से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत
दिल बेचारा पोस्टर और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: YouTube, Instagram)

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध निधन की जांच में आए दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) के हाथों में है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी अपने उपर लगे आरोप के खिलाफ मीडिया में खुलकर बात की है और अपना पक्ष रखा है. रिया ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में साफ किया है कि सुशांत खुद पर लगे मीटू के आरोप से परेशान थे. रिया ने बताया कि संजना संघी ने आरोप लगाया था कि सुशांत ने उसे परेशान किया था. उन आरोपों ने सुशांत का काफी समय तक पीछा किया. जिसके डेढ़ महीने बाद संजना ने मामले पर अपनी चुप्पी थोड़ी लेकिन तब तक सुशांत काफी परेशान थे.

रिया ने आगे बताया कि केदारनाथ से लेकर सोनचिरियां तक सुशांत ने बेहतरीन फिल्में दी लेकिन उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला. उन्हें किसी अवॉर्ड में नॉमिनेशन भी नहीं मिला. ये सब झूठे आरोपों के चलते हुए था. रिया के मुताबिक सुशांत उनसे कहते थे कि वो सब कुछ छोड़ देंगे. फेक आर्टिकल और फेक मीटू के आरोप जो उनके करियर को एक के बाद एक बर्बाद कर रहें थे. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के बयानों पर सामने आया अंकिता लोखंडे का पक्ष, सुशांत के डिप्रेशन से लेकर फ्लैट तक पर दिया बयान

रिया ने आगे बात करते हुए कहा कि संजना संघी और रोहिनी अय्यर ने उन्हें बड़ा सताया था. रोहिनी ने ही हम दोनों को मिलवाया था. लेकिन बाद में उसने हमसे बात करना छोड़ दिया.