सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने पहुंची पुलिस को घर पर नहीं मिली एक्ट्रेस?
सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को राजीव नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (K K Singh) की तरफ से पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस एक्ट्रेस से पूछताछ के लिए मुंबई में उनके घर पहुंची लेकिन रिया अपने घर पर नहीं मिली हैं. कंप्लेन दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करना चाहती है. लेकिन टाइम्सनाउ की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस अपने घर पर मौजूद नहीं थी. यहां तक कि रिया से फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया. रिया से पूछताछ ले लिए बिहार पुलिस अब नोटिस देने पर विचार कर रही है.
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने एक्ट्रेस और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसे हड़पने और परिवार से दूर करने का आरोप लगाया. जिसके बाद से सुशांत के केस में एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है.
राजीवनगर थाना में दर्ज एफआईआर संख्या 241/20 मामले में रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों को भादवि की धारा 340, 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत आरोपी बनाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को राजीव नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
आपको बता दे कि दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती ने इस मामले में वकील सतीश मानेशिंदे को केस सौंपा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस केस मुंबई में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है.