Sushant Singh Rajput Birthday Special: इन 5 फिल्मों से सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में खुद को अमर कर दिया

सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच ना लेकिन अपने काम के दम पर वो हमेशा सिनेप्रेमियों के दिल में राज करते रहेंगे. सुशांत की फ़िल्में उनकी मेहनत और लगन का वो शानदार रिजल्ट है जो सिनेमा के प्रति उनके जज्बे को दिखता है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज अगर हमारे बीच होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. 14 जून को मुंबई पुलिस को उनकी लाश उनके घर में मिली. जिसके बाद से देश की 3 बड़ी एजेंसीयां उनके मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी पड़ी है. तो वहीं फैंस भी सुशांत के निधन की असली वजह जानने के इंतजार में हैं. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच ना लेकिन अपने काम के दम पर वो हमेशा सिनेप्रेमियों के दिल में राज करते रहेंगे. सुशांत की फ़िल्में उनकी मेहनत और लगन का वो शानदार रिजल्ट है जो सिनेमा के प्रति उनके जज्बे को दिखता है. सुशांत के 35वें जन्मदिन पर जानते हैं अभिनेता की वो 5 शानदार फ़िल्में जिसने उनके नाम को अमर कर दिया

काई पो चे

अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो चे से सुशांत सिंह राजपूत ने फ़िल्मी दुनिया में कदम में रखा. राजकुमार राव और अमित साद जैसे बेहतरीन कलकारों के बीच सुशांत सिंह राजपूत के नाम का सबसे ज्यादा डंका बजा. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने जिस हाव-भाव के साथ काम किया उसने दर्शकों को हैरान कर दिया. फिल्म में वो हुबहू धोनी जैसे नजर आए. जिसके चलते फिल्म को सभी ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर इसने कमाई के झंडे गाड़ दिए. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

सोनचिड़िया

अभिषेक चौबे की फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत ने एक डकैत का किरदार निभाया था. जो उनके अब तक के निभाए सभी किरदारों से बिलकुल अलग था. इस फिल्म सुशांत ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया. फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता ना मिली हो लेकिन कलाकार के तौर पर उनकी जीत रही. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

छिछोरे

पिता और पुत्र के बीच रिश्ते और सुसाइड जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत ने एक स्टूडेंट से लेकर एक पिता तक का रोल निभाया. इस फिल्म ने भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम का डंका बजा दिया. फिल्म ने बोक्स्क्स ऑफिस पर खूब कमाई की. ये सुशांत की थियेटर में रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा हमारी लिस्ट में 5वें नंबर पर आती है. हालांकि शुद्ध देसी रोमांस और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी जैसी उनकी फिल्मों को कुछ लोग बेहतर मान सकते हैं. लेकिन सुशांत के निधन के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी के दिल को बेहद भारी कर दिया. फिल्म में उनका चुलबुला अंदाज सभी की आंखें गीली कर गया. इसलिए ये फिल्म भी उनकी एक मस्ट वाच फिल्म बन जाती है. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Share Now

\