Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे हुए 3 महीने, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट
सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credits: Facebook)

Sushant Singh Rajput 3 Months Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज 3 महीने पूरे हो चुके हैं. सुशांत को 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. आज उनकी याद में उनके तमाम फैंस और परिवार वाले उन्हें याद कर रहे हैं तथा उनके प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में उनकी याद में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भी उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई सुशांत को समर्पित एक म्यूजिकल वीडियो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. श्वेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "भाई को अपना देहत्याग किये हुए 90 दिन बीत चुके हैं. हमारी जिंदगी में उनकी मौजूदगी के सम्मान में या गाना उन्हें समर्पित है." इस गाने का नाम है जोश-ए-जहां जो खासतौर पर सुशांत के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बचपन की ये फोटो शेयर करके अपने भाई से मांगी माफी, पढ़ें भावुक कर देने वाला ये सोशल मीडिया पोस्ट

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया न्याय दिलाने का वादा

हाल ही में श्वेता ने सुशांत का वृक्षारोपण का सपना पूरा करने के लिए श्वेता ने सोशल मीडिया पर #Plant4SSR हैशटैग के साथ मुहीम चलाई थी और लोगों ने तकरीबन 1 लाख से भी ज्यादा पौधे लगाकर एक्टर के सपने को पूरा किया.

बात करें सुशांत डेथ केस की तो इस मामले से जुड़े ड्रग्स केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा वो मुंबई के भायखला जेल में बंद हैं.