Super Dancer 4 के प्रोमो में शिल्पा शेट्टी का दिखा पुराना अंदाज, परेशानी को भुला मुस्कुराती दिखी एक्ट्रेस

कल ही शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सामने आया था जहां वो सेट पर एंट्री करती दिखाई दी थी. जिसके बाद अब शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. जिसमें शिल्पा का लुक देखते ही बन रहा है.

शिल्पा शेट्टी (Image Credit: Instagram)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अभी जेल में हैं. जबकि वहीं अब उनका परिवार एक बार फिर नॉर्मल लाइफ में लौटने की कोशिश कर रहा है. शमिता शेट्टी ने पहले जहां बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) में हिस्सा लिया वहीं अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी अपने शो सुपर डांसर के सेट पर लौट चुकी हैं. कल ही शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सामने आया था जहां वो सेट पर एंट्री करती दिखाई दी थी. जिसके बाद अब शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. जिसमें शिल्पा का लुक देखते ही बन रहा है. शिल्पा अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं. जहां वो कंटेस्टेंट की तारीफ करते दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद तमाम फैंस शिल्पा के जस्बे की तारीफ करतें नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए शिल्पा शेट्टी का ये खास वीडियो.

आपको बता दे कि 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्मों के  मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना लंबा चौड़ा बयान पोस्ट किया था.

क्या कहा था शिल्पा ने

शिल्पा ने अपने स्टेटमेंट में लिखा,'हां, पिछले कुछ दिनों से हमारे दिन चुनौतीपूर्ण रहे हैं. बहुत सारी अफवाहें और आरोप लगे हैं. मीडिया द्वारा मुझ पर बहुत सारे अनुचित आरोप लगाए गए और (ऐसा नहीं) शुभचिंतकों ने भी बहुत सारे ट्रोलिंग/प्रश्न किए गए ... न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार के लिए भी. मेरा स्टैंड ... मैंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है और इस मामले पर ऐसा करने से बचना जारी रखूंगी, क्योंकि यह मामला न्यायाधीन है, इसलिए कृपया मेरे ऊपर झूठे इल्जाम लगाना बंद करें. एक सेलिब्रिटी के रूप में मैंने कभी कंप्लेंट नहीं किया और न ही कभी शिकायत की. मैं केवल इतना कहूंगी, क्योंकि इस मामले पर जांच चल रही है, मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका में पूरा विश्वास है."

 

Share Now

\