सनी लियोनी ने कोरोना के इस कहर के बीच की जानवरों की मदद, जिराफ को खाना खिलाती आई नजर
सनी लियोनी (Image Credit: Instagram)

पूरी दुनिया में कोरोना (Coronavirus) का कहर टूट रहा है. इस महामारी की चपेट में अब तक 62 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं जबकि पौने 4 लाख के करीब लोगों की जाने जा चुकी हैं. इस मुश्किल दौर में जो भी मदद कर सकता है वो सामने आ रहा है और मदद की कोशिश कर रहा है. हालांकि कोरोना के प्रकोप से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) जानवरों की मदद के लिए पहुंची. दरअसल सनी लियोनी अपने परिवार के साथ इंडिया (India) से अमेरिका (America) लौट चुकी हैं. जहां से वो सोशल मीडिया पर अपनी नई नई फोटो शेयर करती रहती हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने जिराफ को खाना खिलाते हुए वीडियो और फोटो शेयर किया है.

इस पोस्ट के साथ सनी लियोनी ने लिखा कि, अच्छा महसूस किया हम दो संकटकालों के बीच हमने इस वाइल्ड लाइफ लर्निंग सेंटर की मदद की. वे सभी इन जानवरों को खाना खिलाने और उनकी देख रखे करने में काफी मेहनत कर रहे हैं, इसके साथ ज्यादा से ज्यादा जानवरों को जंगलों में वापस भेजने की कोशिश कर रहें हैं.

आपको बता दे कि देश में कोरोना के मामले अब 2 लाख के करीब पहुंच गए हैं. ऐसे में फिल्म दुनिया के तमाम बड़े सितारें लगातार अपनी तरफ से मदद की कोशिश कर रहें हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सोनू सूद, रणवीर सिंह, वरुण धवन और अजय देवगन जैसे तमाम सितारें कोरोना से लड़ाई में अलग-अलग तरह मदद का हाथ आगे बढ़ा रहें हैं.