सनी लियोन अब मलयालम फिल्मों में भी बिखेरेंगी अपना जलवा, 'रंगीला' से होगा डेब्यू
सनी लियोन (Sunny Leone) का हॉट अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आता है. सनी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं.
सनी लियोन (Sunny Leone) का हॉट अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आता है. सनी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं. उनके डांस ने हर बार दर्शकों का दिल जीता है. बॉलीवुड के बाद अब सनी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malyalam Film Industry) में भी अपने कदम रखने जा रही हैं. फिल्म 'रंगीला' (Rangeela) से उनका डेब्यू होगा. सनी ने खुद अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है.
सनी ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि, "मैं फिल्म 'रंगीला' से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हूं. फरवरी के पहले हफ्ते से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. संतोष नायर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. जयलाल मेनन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे."
यह भी पढ़ें:- सनी लियोन और उनके पति ने सिखाया पैंट पर बटन लगाने का सही तरीका, देखें तस्वीरें
आपको बता दें कि सनी लियोन को पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' में देखा गया था. इस वेब सीरीज को 2 भाग में प्रस्तुत किया गया था. इस वेब सीरीज की कहानी सनी लियोन की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आधारित है. यह वेब सीरीज 'जी 5' ऐप पर उपलब्ध है.