सनी लियोन और उनके पति ने सिखाया पैंट पर बटन लगाने का सही तरीका, देखें तस्वीरें
सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर (Photo Credits: Instagram)

सनी लियोन के पति डेनियल वेबर अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने इन्स्टाग्राम पर सनी के साथ एक फोटो शेयर की है. तस्वीर के माध्यम से वह फैन्स को पैंट पर बटन लगाने का तरीका सिखा रहे हैं. सनी लियोन इन तस्वीरों में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. सनी और वेबर ने पैंट पर बटन लगाने के पांच स्टेप्स बताएं हैं. डेनियल वेबर ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "पैंट पर बटन लगाने की यह बिल्कुल सही सीक्वेंस हैं. सबसे पहले समस्या को ढूंढो, फिर अपने हाथ गरम करो, फिर समस्या का निवारण करने के लिए कोई टूल ढूंढो, फिर वो तुम पर हंसेगी, फिर अपनी प्रॉब्लम को समाधान करों."

सनी लियोन और उनके पति की इस तस्वीर पर एक नजर डालिए :-

यह भी पढ़ें:-  सनी लियोन का खुलासा, हमेशा से निभाना चाहती थी ऐसा किरदार

बता दें कि सनी लियोन को हाल ही में वेब सीरीज 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' में देखा गया था. इस वेब सीरीज को 2 भाग में प्रस्तुत किया गया था. इस वेब सीरीज की कहानी सनी लियोन की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आधारित है.