Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान शाहरुख खान के जन्मदिन पर बेटी सुहाना खान ने शेयर की ये फोटो, स्पेशल अंदाज में दी बधाई!
बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई संदेश भेजकर विश कर रहे हैं. बीते 3 दशकों से भी ज्यादा समय तक बॉलीवुड में सक्रिय रहने वाले शाहरुख ने अपनी रोमांटिक, ड्रामा और अन्य जॉनर की फिल्मों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. हर साल उनका जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता.
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई संदेश भेजकर विश कर रहे हैं. बीते 3 दशकों से भी ज्यादा समय तक बॉलीवुड में सक्रिय रहने वाले शाहरुख ने अपनी रोमांटिक, ड्रामा और अन्य जॉनर की फिल्मों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. हर साल उनका जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. इस साल भी वो एक्टर के बर्थडे को हर तरह से स्पेशल बनाने में जुटे हुए हैं. हालांकि कोरोना संकट का असर एक्टर का जन्मदिन पर भी देखने को मिलेगा.
आज शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर बेटी सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्पेशल थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. इस फोटो में उन्होंने अपनी सहेली शनाया कपूर को भी बर्थडे विश किया है.
सुहाना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय बेस्ट फ्रेंड्स लॉल." इस मोनोक्रोम फोटो में शाहरुख सुहाना और शनाया संग बैठे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर 3 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगी. ऐसे में सुहाना ने दोनों को ही बर्थडे विश कर दिया.
आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार कोरोना के चलते वो उनके 'मन्नत' बंगले के बाहर भीड़ ने लगाए और अपने घर पर सुरक्षित रहें. कोविड-19 के चलते उनके फैन क्लब्स भी वर्चुअल बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं.