SOTY 2 Quick Movie Review: टाइगर श्रॉफ का एक्शन पड़ा फीका, प्यार और पैशन की कहानी है ये फिल्म
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year) आज रिलीज हो रही है. इस बार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में हैं. इसी के साथ इस फिल्म से अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत करने जा रही हैं. हमने इस फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा और पेश है आपके सामने इसका क्विक रिव्यू. फिल्म की शुरुआत में बताया गया है कि रोहन (टाइगर) शुरू से ही मृदुला (तारा) से बेहद प्रेम करते हैं. ये दोनों ही देहरादून के एक आम स्कूल में पढ़ते हैं जिसके बाद मृदुला शहर के नामचीन कॉलेज 'सेंट थेरेसा' में दाखिला ले लेती हैं. टाइगर को मृदुला की कमी खलने लगती है और वो अपने हुनर के दम पर उसी कॉलेज में ऐडमिशन लेता है ताकि वो मृदुला का साथ पा सके.

टाइगर का किरदार जहां टैलेंटेड है वहीं वो मृदुला से बेहद प्रेम करता है. लेकिन मृदुला अपने कैरियर को लेकर काफी महत्वकांशी हैं. नए कॉलेज में आने के बाद टाइगर को अन्य छात्रों द्वारा पल-पल नीचा दिखाया जाता है. फिल्म में अनन्या पांडे का किरदार एक रईस बाप की बेटी का है जो अपनी मनमानी करने से बाज नही आती और टाइगर को तंग करने का कोई मौका नहीं गंवाती. फिल्म में आदित्य सील नेगटिव रोल में हैं और टाइगर श्रॉफ के किरदार से कम्पटीशन में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म में टाइगर का वहीं एक्शन भरा अंदाज देखने को मिलता है लेकिन ये आपको खास रोमांचित नहीं करेगा. डेब्यूटेंट के रूप में अनन्या और तारा ने बढ़िया काम किया है. हम जल्द ही इस फिल्म का फुल मूवी रिव्यू लेकर आएंगे. तब तक बने रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.