'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना फिर से', पहले दिन किस फिल्म ने कमाए कितने करोड़ ?
फिल्म 'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना' के पोस्टर्स (Photo Credits : Instagram)

इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं - देओल परिवार की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री'. दोनों फिल्मों के रिव्यूज हम आपके लिए पहले ही पेश कर चुके हैं. जहां फिल्म 'स्त्री' ने हमें खूब प्रभावित किया, वहीं 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे पार्ट ने हमें निराश किया. अब इन दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आकड़ें सामने आ चुके हैं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' को पछाड़ दिया है. जहां फिल्म 'स्त्री' ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 'यमला पगला दीवाना फिर से' ने मात्र 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म स्त्री की कमाई के आकड़ों के बारे में जानकारी दी है.

आपको बता दें कि फिल्म 'स्त्री' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. दिनेश विजान, राज और डीके ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'स्त्री' में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में है. वहीं फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान खान, रेखा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों का कैमियो भी है. फिल्म का निर्देशन नवनीत सिंह ने किया है.