मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramanyam) अब हमारे बीच नहीं रहें. उनका चेन्नई के अस्पताल में आज निधन हो गया. उन्हें चेन्नई (Chennai) के MGM अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कुछ दिन पहले सिंगर के बेटे एसपी चरण ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और वो खाना खा रहें हैं. लेकिन फिर अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि उनकी तबीयत बेहद ही क्रिटिकल बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. जिसके बाद से हर कोई उनकी सलामती की दुआ मांग रहा था. लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आई है.
उनके निधन की खबर के बाद अब तमाम लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहें हैं.
Rest in peace #SPB sir! 🙏 pic.twitter.com/IfIiykDTae
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) September 25, 2020
आज सुबह सलमान खान (Salman Khan) ने भी ट्वीट करते हुए उनके सलामती के लिए दुआ मांगी थी. सलमान ने लिखा था कि 'बालासुब्रमण्यम सर, मेरी दिल से यह दुआ है कि आप जल्द ठीक हो जाएं और मैं आपके हर गाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं जो आपने मेरे लिए गाए हैं, इन गानों से आपने अपने दिल दीवाना हीरो प्रेम को खास बनाया. मैं आपसे प्यार करता हूं.'
सलमान के लिए उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर ने पहली बार फिल्म हम आपके है कौन में गाना ‘पहला पहला प्यार है’ गाया था. जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते है.
एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने कोरोना को तो मात दे दी लेकिन फिर उनकी तबीयत खराब हो गई. उनके लंग्स पर कोरोना का बुरा असर पड़ा था.