100% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमाघर! खबर सुनकर फैंस ने ट्रेंड कराया #Sooryavanshi, Akshay Kumar द्वारा बड़ी घोषणा का कर रहे हैं इंतजार

शनिवार शाम को खबर आई कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देशभर में सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है. इस खबर की पुष्टि करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

Sooryavanshi Trends on Twitter as I & B Permits 100% Seating Capacity in Cinema Halls: शनिवार शाम को खबर आई कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देशभर में सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है. इस खबर की पुष्टि करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अब सोशल मीडिया से लाकर हर जगह इस खबर के सामने आने के बाद सिनेमा प्रेमियों में खुशी की लहर है.

इसी के साथ अब लोगों ने ट्विटर पर हैशटैग #Sooryavanshi भी ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है. दरअसल, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को पिछले साल मार्च में रिलीज होना था. लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Sooryavanshi and 83 Release: जनवरी 2021 के अंत तक हो सकती है फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ’83’ की रिलीज डेट की घोषणा!

दूसरी ओर मेकर्स की ओर से भी ये बात साफ थी कि इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा और इसे सिनेमाघर में ही रिलीज किया जाएगा. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर आज फैंस सूर्यवंशी को ट्रेंड करके इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की मांग कर रहे फैंस पढ़ें फैंस के ये ट्वीट्स:

जल्द आ रही है सूर्यवंशी

कैटरीना का है इंतजार

आ रही है पुलिस

इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्म

कयास लगाया जा रहा है कि सरकार के सिनेमाघरों को पूर्णरूप से खोलने के फैसले के बाद अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर भी नजर आएंगे.

Share Now

\