Soorma new song Ishq Di Baajiyaan : दिलजीत दोसांझ की आवाज में सुनिए यह रोमांटिक गीत
'सूरमा' का नया गाना 'इश्क दी बाजियां'

फिल्म 'सूरमा' का नया गाना सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने का नाम है 'इश्क दी बाजियां'. दिलजीत दोसांझ ने इस गीत को गाया है और शंकर एहसान लॉय ने इसका म्यूजिक दिया है. गुलजार ने इस गीत के बोल लिखें हैं. यह एक रोमांटिक गीत है. गाने के वीडियो में तापसी और दिलजीत को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत और तापसी की जोड़ी देख ऐसा लगता है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगी. इन दोनों के अलावा अंगद बेदी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं.

दिलजीत दोसांझ ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने के वीडियो को शेयर किया. ट्वीट करते वक्त उन्होंने लिखा कि, "लों रोमांटिक फीलिंग क्योंकि हमारे संदीप पाजी बहुत रोमांटिक है. और हां, फीलिंग्स में लाइक और शेयर करना मत भूल जाना." आपको बता दें कि यह फिल्म हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह प्रीत (तापसी) की वजह से वह हॉकी खेलना शुरू करते हैं और सफलता हासिल करते हैं. बाद में उनके साथ एक गंभीर हादसा हो जाता है जिसकी वजह से वह व्हीलचेयर पर आ जाते हैं. पर तब भी वह हार नहीं मानते और एक बार फिर से ठीक होकर हॉकी के मैदान पर खेलते हुए नजर आते हैं.

फिल्म 'सूरमा' का निर्देशन शाद अली ने किया है और यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी.