बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) 2020 के लॉकडाउन के समय से ही अपने सामाजिक कामों के चलते लोगों के मसीहा बने हुए हैं. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद करने वाले सोनू सूद ने बीतते समय के साथ अपने नेक कामों का दायरा भी बढ़ाया और मरीजों के उपचार से लेकर बच्चों की शिक्षा तक, कई तरह से लोगों की मदद की. उनके इस नेक कामों की प्रशंसा महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों की सरकार भी कर चुकी है.
अब सोनू सूद द्वारा की जा रही लोगों की मदद के सम्मान में उनके फैंस ने उनके प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने का एक एक पारंपरिक तरीका अपनाया. सोनू सूद की फोटो को किसी देवी देवता की तरह ही फैंस ने दूध से अभिषेक किया और उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया. एक इंटरनेट यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गए वीडियो में देखा गया कि लोग सोनू सूद की तस्वीर को दूध से नहला रहे हैं. फैंस द्वारा इस गेस्चर को देखने के बाद सोनू सूद ने भी उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.
Humbled 🙏🙏 https://t.co/aQPOskdHgz
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2021
एक्टर का ये वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले स्थित श्री कालहस्ती का बताया जा रहा है जहां लोगों ने कोरोना काल में सोनू सूद के कामों की प्रशंसा करते हुए उनकी फोटो का दूध से अभिषेक किया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग भी एक्टर की सराहना कर रहे हैं.
हाल ही में सोनू सूद ने अपने सोनू सूद फाउंडेशन (Sonu Sood Foundation) की शुरुआत की जिसके तहत वो ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने का उद्देश्य रखते हैं. गौरतलब है कि सोनू से प्रेरणा लेते हुए टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठाया है.