चीनी सेना के साथ झड़प में कर्नल संतोष बाबू संग 2 सैनिक हुए शहीद, सोनू सूद ने कहा- आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे

इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की.

सोनू सूद (Photo Credits: Twitter)

सोमवार की रात लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों (China Soldiers) के साथ हुए ''हिंसक टकराव'' में भारतीय सेना (Indian Army) के कर्नल संतोष बाबू (Santosh Babu) संग दो जवान शहीद हो गए. 45 साल में ये पहली बार है जब चीन के साथ टकराव में इस तरह शहादत हुई है. इस टकराव में चीनी पक्ष को भी नुकसान हुआ है लेकिन कितना नुकसान हुआ है. ये जानकारी साफ़ नहीं हो पाई है. ऐसे में अब अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट करके शहीद हुए जवानों को सलाम किया है.

सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि संतोष बाबू, आप हमेशा हमारे दिल रहोगे, आपके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. आपने और आपके परिवार ने देश के लिए जो किया है उसे हम सलाम करते हैं.

गलवान घाटी में झड़प के बाद

इस घटना के बाद भारत और चीन के प्रमुख जनरल लद्दाख के गलवान घाटी और अन्य क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ज्ञात हो कि सेना ने बयान में कहा है कि लद्दाख के गालवान घाटी में चीन के साथ डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्ष हताहत हुए. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की. जिसमें पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.

Share Now

\