Shah Rukh Khan की तरह ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन चाहता था शख्स, Sonu Sood ने दे डाली ये नसीहत!
हाल ही में एक शख्स ने ट्विटर पर सोनू से डिमांड करते हुए कहा कि उसका जन्मदिन पर शाहरुख खान की तरह ग्रैंड अंदाज में मनाया जाए.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और आए दिनों तरह-तरह से लोगों की मदद करने की कोशिशों में जुटे रहते हैं. लॉकडाउन के समय से ही अपने सामाजिक कार्यों से लोगों का दिल जीतने वाले सोनू के पास ट्विटर पर हर दिन हाजारों लोग मदद की गुहार लगाते हैं. इसमें कई ऐसे भी लोग देखने को मिले हैं जो कई बार अपने मजे के लिए एक्टर को ट्वीट करके अजीबो-गरीब किस्म को मांग रखते हैं. हाल ही में एक शख्स ने ट्विटर पर सोनू से डिमांड करते हुए कहा कि उसका जन्मदिन पर शाहरुख खान की तरह ग्रैंड अंदाज में मनाया जाए.
जावेद अख्तर के नाम से इस ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया, "सोनू सर, 5 नवंबर को बर्थडे है. ऐसे ही बुर्ज खलीफा पर करवा दो प्लीज." इस ट्वीट में सोनू सूद को भी टैग किया गया. इसके जवाब में सोनू ने लिखा, "बस आपका जन्मदिन 3 दिन लेट हो गया भाई. खैर थोड़ी सी महनत करो और नाम कमाओ जिंदगी में फिर देखना बुर्ज खलीफा क्या आसमान पे नाम लिख देगी दुनिया."
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन बेहद ग्रैंड स्टाइल में दुबई में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा इमारत पर शाहरुख खान की तस्वीर को रंगारंग रोशनी के साथ प्रकाशित किया गया.
किंग खान के इसी बर्थडे सेलिब्रेशन से इंस्पायर होकर उस शख्स ने सोनू सूद के आगे मांग रखी कि उनका बर्थडे भी ऐसे ही मनाया जाए.