Sonu Sood asks to Postpone NEET-JEE Exams: सोनू सूद ने सरकार से की नीट-जेईई परीक्षा टालने की अपील, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात

सरकार ने कुछ ही समय पहले मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन को लेकर नीट और जेईई की परीक्षा के तारिख की घोषणा कर दी. इसे लेकर अब देशभर में काफी बवाल मचा हुआ है. मौजूदा कोरोना संकट के चलते छात्र मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा को फिलहाल ताल दिया जाए.

सोनू सूद (Photo Credits: Twitter)

Sonu Sood asks to Postpone NEET-JEE Exams: सरकार ने कुछ ही समय पहले  मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन को लेकर नीट और जेईई की परीक्षा के तारिख की घोषणा कर दी. इसे लेकर अब देशभर में काफी बवाल मचा हुआ है. मौजूदा कोरोना संकट के चलते छात्र मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा को फिलहाल टाल दिया जाए. लेकिन सरकार अपने इस फैसले पर टिकी हुई है. इस परीक्षा में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए है और ऐसे में इसे लेकर विरोध और भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल के इस समय में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए सरकार से अपील की है.

सोनू सूद ने ट्विटर पर सरकार से अपील करते हुए कहा कि अभी के लिए नीट और जेईई की परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए. सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, "#NEETJEE परीक्षा में बैठने वाले बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं. बिहार के किसी गांव में बाढ़ है तो किसी जिले में पूरी बंदी. हां,परीक्षा जरूरी है लेकिन उन युवा कंधो की हिफाजत भी उतनी ही जरूरी है. पूरे विश्व में सबकुछ प्रकृति के सामने ठहर गया तो परीक्षा को कुछ वक्त के लिए टालना चाहिए."

ये भी पढ़ें: JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन

गौरतलब है कि सोनू ने भी इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र पारीक्षा देने दूर-दूर से आते हैं और मौजूदा हालात में परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाना सभी के मुश्किल होगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी नीट और जेईई एग्जाम्स का आयोजन करने की इजाजत दे दी है. ऐसे में सरकार अब इन परीक्षाओं को टालने के मूड में नजर नहीं आ रही है.

Share Now

\