'सोनचिड़िया' और 'लुका छुपी', जानें पहले दिन किस फिल्म ने कमाए कितने करोड़

फिल्म 'सोनचिड़िया' (Sonchiriya) और 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. दोनों के फर्स्ट डे कलेक्शन्स भी सामने आ चुके हैं.

फिल्म 'सोनचिड़िया' और 'लुका छुपी' के पोस्टर्स (Photo Credits: Twitter)

फिल्म 'सोनचिड़िया' (Sonchiriya) और 'लुक छुपी' (Luka Chuppi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. दोनों के फर्स्ट डे कलेक्शन्स भी सामने आ चुके हैं. जहां कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की 'लुका छुपी' ने पहले दिन 8.01 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की 'सोनचिड़िया' सिर्फ 1.5 करोड़ कमाने में सफल हुई है. इसी तरह के आकड़ों की उम्मीद लगाई जा रही थी कि क्योंकि दर्शकों में 'लुका छुपी' को लेकर 'सोनचिड़िया' से ज्यादा उत्सकुता थी.

फिल्म 'लुका छुपी' ने कार्तिक आर्यन की बाकी फिल्मों के मुताबिक पहले दिन बेहतर प्रदर्शन किया है. 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने पहले दिन 'लुका छुपी' से कम कमाई थी. 'लुका छिपी' में कृति और कार्तिक के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. लेटेस्टली हिंदी ने फिल्म 'लुका-छुपी' को 2. 5 स्टार्स दिए थे.

यह भी पढ़ें:-  Sonchiriya Movie Review: चंबल के डाकुओं की दिलचस्प कहानी, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी का शानदार अभिनय

अगर 'सोनचिड़िया' की बात करें तो इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. सुशांत और भूमि की इस फिल्म को हमने हमारे रिव्यू में 3.5 स्टार्स के साथ रेट किया था.

Share Now

\