Sonam Kapoor ने बताया PCOS की वजह से झेला संघर्ष, चेहरे के बालों पर मिली थी आलोचना

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बचपन और किशोरावस्था के दिनों के संघर्षों को साझा किया. बरखा दत्त के वी द वीमेन समिट में बोलते हुए सोनम ने अपने पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) के कारण झेली गई चुनौतियों का खुलासा किया.

Sonam Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Sonam Kapoor: बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बचपन और किशोरावस्था के दिनों के संघर्षों को साझा किया. बरखा दत्त के वी द वीमेन समिट में बोलते हुए सोनम ने अपने पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) के कारण झेली गई चुनौतियों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें वजन बढ़ने, चेहरे के बाल और मुंहासों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. सोनम ने कहा, "जब मैं 16 साल की थी, तब मुझे पीसीओएस की समस्या हुई. इसकी वजह से हार्मोनल इश्यूज होने लगे. मेरा वजन बढ़ गया और चेहरे पर बाल आ गए. उस समय लोग कहते थे, 'यह अनिल कपूर की बेटी है' और कई बार ट्रोलिंग भी हुई. यह सब उम्र के साथ चला जाता है, लेकिन उस समय यह मेरे लिए बहुत ट्रॉमेटिक था."

सोनम ने यह भी बताया कि कैसे काजोल उनकी प्रेरणा बनीं. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि काजोल के पास यूनिब्रो था और उन्होंने कभी अपनी आईब्रो नहीं बनाई. मेरी मां ने मुझे काजोल की तस्वीर दिखाकर कहा, ‘देखो, वह सबसे बड़ी हीरोइन हैं.’ यह देखकर मुझे बहुत मोटिवेशन मिला."

सोनम ने समिट में बताया कि 17 साल की उम्र में संजय लीला भंसाली ने उन्हें खोजा. सोनम ने उनके साथ ब्लैक फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और 2007 में फिल्म सांवरिया से अपना एक्टिंग डेब्यू किया.

Share Now

\