सोनम कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर फैंस नहीं कर पाएंगे कमेंट, एक्ट्रेस ने इस वजह से बंद किया ये फीचर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर चर्चा शुरू हो गई. अब सोशल मीडिया पर लोग कई सारे सेलिब्रिटीज को ट्रोल कर रहे हैं और सुशांत को तंग करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (Nepotism) को लेकर चर्चा शुरू हो गई. अब सोशल मीडिया पर लोग कई सारे सेलिब्रिटीज को ट्रोल (Troll) कर रहे हैं और सुशांत को तंग करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसी के साथ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी फिल्म स्टार्स और प्रोड्यूसर्स को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए जिसके चलते लोगों के बीच बॉलीवुड को लेकर आक्रोश और भी बढ़ गया.
बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप है कि इन्होंने सुशांत को एक बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस कराया और कभी उनका सम्मान नहीं किया. सुशांत के पास काम होते हुए भी वो उनके साथ से फिसलता चला गया. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस केस की जांच कर रही है वहीं सोनम कपूर (Sonam Kapoor), करण जौहर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे स्टार्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है.
इस बात से परेशान होकर अब सोनम कपूर ने अपना कमेंट्स सेक्शन ही बंद कर दिया है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट्स सेक्शन डिसएबल कर दिया है. अगर अब आप उनके इंस्टाग्राम पेज पर अजेंगे तो ये पाएंगे कि ये फीचर अब बंद कर दिया गया है और कमेंट्स सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए खुले हैं.
इसका मतलब साफ है कि खुद सोनम भी अपने प्रोफाइल पर ट्रोल्स और नेगेटिव कमेंट्स से परेशान हैं और इससे दूर रहना चाहती हैं. ऐसे में सिर्फ वही एकाउंट्स उनकी पोस्ट्स पर कमेंट्स कर सकते हैं जिसे वो खुद चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर को जन्मदिन विश करने में शत्रुघ्न सिन्हा ने कर दी बड़ी गलती, ट्विटर पर मजाक उड़ने पर डिलीट किया ट्वीट
गौरतलब है कि सोनम कपूर पर भी आरोप है कि वो नेपोटिज्म गैंग की सक्रिय सदस्य रही हैं और इसी के चलते उन्हें भी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ रहा है.