सोनम कपूर लॉकडाउन में मना रही हैं शादी की दूसरी सालगिरह, पति आनंद आहूजा को Kiss करते हुए शेयर की ये फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज अपनी शादी की दूसरी साल गिरह मना रही हैं. इस खास मौके पर आज सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है.

सोनम कपूर और आनंद आहुजा (Photo Credits: Instagram)

Sonam Kapoor 2nd Marriage Anniversary Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज अपनी शादी की दूसरी साल गिरह मना रही हैं. इस खास मौके पर आज सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपनी एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है. सोनम ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि एक साथ ये हमारी पहली फोटो है. इस फोटो में सोनम आनंद को किस करती हुई नजर आ रही हैं.

सोनम कपूर ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक प्यारभरा नोट भी लिखा है. सोनम ने लिखा, "हमरी एक साथ पहली फोटो...4 साल पहले आज ही दिन मैं एक ऐसे शाकाहारी इंसान से मिली जो कठिन योगासन भी कर सकते थे और रिटेल बिजनेस के बारे में उतनी ही आसानी से बात कर सकते थे. मुझे ये बेहद कूल और सेक्सी लगे. इन्हें देखकर मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है और साथ ही ये मुझे जमीनी स्तर से जोड़ देते हैं. आपकी कोई तुलना नहीं अआनंद आहूजा, आपका जज्बा, दयालु, उदार और स्मार्ट स्वभाव आकर्षक है और साथ ही आपना मूड और आपकी परिपक्वता. मेरा पार्टनर बनने के लिए धन्यवाद और मेरे साथ बीते 4 साल से खड़े रहने के लिए भी धन्यवाद. ये मेरे सबसे अच्छे लम्हे रहे हैं. आई लव यू और मैं जानती हूं आप भी मुझसे प्रेम करते हैं. मैं आसे वादा कर सकती हूं कि आप ही मुझे मिले सबसे अनमोल तोहफा हो."

ये भी पढ़ें: आनंद आहूजा ने बांधे पत्नी सोनम कपूर के जूतों के फीते, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

गौरतलब है कि सोनम ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने पिता अनिल कपूर, बहन रिया कपूर के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करके इसे सेलिब्रेट किया.

सोनम कपूर की इंस्टा-स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

सोनम और आनंद ने एक बेहद ही स्वादिष्ट केक काटकर अपने इस स्पेशल डे की शुरुआत की. इसी के साथ सोनम ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर कुछ स्नेक्स की फोटो भी शेयर की है. इन्हें पोस्ट करके उन्होंने लिखा कि इनके साथ ही वो अपनी वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) मनाएंगी.

Share Now

\