कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे वापिस लौट रही हैं भारत, शेयर किया यह इमोशनल पोस्ट

सोनाली बेंद्रे तकरीबन पिछले 2 महीनों से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की. अब सोनाली अपने घर वापिस लौट रही हैं

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे वापिस लौट रही हैं भारत, शेयर किया यह इमोशनल पोस्ट
सोनाली बेंद्रे (Photo Credits: Instagram)

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) तकरीबन पिछले 2 महीनों से न्यूयॉर्क (New York) में कैंसर का इलाज करवा रही हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की. अब सोनाली अपने घर वापिस लौट रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी कि वह भारत वापिस आ रही हैं. इस बात को लेकर वह काफी उत्साहित है. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "दूरियां हमें काफी कुछ सिखाती है. घर से दूर रहने के बाद मुझे यह अहसास हुआ कि मुझे कितने लोगों की कहानियों के बारे में पता चल रहा है. सभी अलग तरीके से अपनी जिंदगी की कहानी लिखने की कोशिश करते हैं. साथ ही सब ही संघर्ष भी कर रहे हैं लेकिन कोई भी हार नहीं मानता है."

सोनाली ने आगे लिखा कि, "अब जब मैं अपने घर वापिस जा रही हूं, मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं पर तब भी मैं कोशिश करूंगी. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने परिवार और दोस्तों से मिल पाऊंगी. मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि मैं वो कर पाऊंगी जो मुझे पसंद है. साथ ही अभी तक के सफर के लिए मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं. अभी जंग पूरी नहीं हुई है लेकिन मैं खुश हूं और आने वाले समय में भी खुश रहना चाहती हूं."

सोनाली के इस पोस्ट को देखकर फैन्स काफी खुश है. कई लोगों ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट्स किए हैं. सब यह कामना कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक हो जाए.


संबंधित खबरें

Militant vs Terrorist: पहलगाम आतंकी हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर पर मचा बवाल? ‘आतंकी’ और ‘उग्रवादी’ का समझें अंतर

23 April 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

21 April 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

20 April 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

\