कोरोनावायरस महामारी के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट्स जुटाने के लिए अभियान चला रही हैं, क्योंकि वह इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानती हैं कि अस्पतालों को इनकी कमी का सामना करना पड़ रहा है. सोनाक्षी ने कहा, "हमारे डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों के प्राणों की रक्षा करने से बेहतर और कुछ है."
वह आगे कहती हैं, "दुर्भाग्य से, अस्पतालों को पीपीई किटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी जिंदगियों को खतरे में डाल रही है. इस अभियान के माध्यम से मैं अपने सभी प्रशंसकों से आगे आने और उदारतापूर्वक पीपीई किटों को दान देने की अपील कर रही हूं, जिन्हें सीधे तौर पर अस्पताल पहुंचाया जाएगा, जहां इनकी जरूरत है. यह समय की मांग है और मैं उम्मीद करती हूं कि हम साथ में मिलकर इस जंग का मुकाबला करेंगे."यह भी पढ़े: ‘रामायण’ विवाद पर खुलकर बोली सोनाक्षी सिन्हा, ट्रोल्स से निपटने के लिए श्री श्री रविशंकर से ली सलाह
जो व्यक्ति 25-100 के बीच किट का योगदान करेंगे, सोनाक्षी फेसबुक पर उन्हें निजी तौर पर मैसेज कर उनका शुक्रिया अदा करेंगी. 100 से 200 किट देने वालों को सोनाक्षी एक स्पेशल वीडियो मैसेज देंगी और जो 200 से अधिक पीपीई किट देंगे, उनसे सोनाक्षी वीडियो कॉल पर बात करेंगी. यह भी पढ़े: Lockdown नियम तोड़कर सोनाक्षी सिन्हा निकली थी घर से बाहर? आरोप लगने पर भड़के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- हम पागल नहीं हैं
इस पहल के लिए सोनाक्षी दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा (Manish Mundra), अतुल कसबेकर (Atul Kasbekar) संग जुड़ी हैं.