सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह की 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म, देखें वीडियो
फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा , बादशाह, वरुण शर्मा और अनु कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिका में है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और वीडियो देखने के बाद आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandaani Shafakhana) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), बादशाह (Badshah), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और अनु कपूर (Anu Kapoor) जैसे कलाकार अहम भूमिका में है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और वीडियो देखने के बाद आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. ट्रेलर देखकर साफ पता लग रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. सोनाक्षी ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर कर बताया था कि आज फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा. वीडियो में सोनाक्षी एक डॉक्टर के अवतार में नजर आई थी.
सोनाक्षी सिन्हा ने 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि, "जिंदगी में ऊपर उठाना है तो बैठ जाओ और ट्रेलर देखो. बात तो करो." एक नजर डालिए फिल्म के ट्रेलर पर:-
यह भी पढ़ें:- गिरफ्तारी से बचीं सोनाक्षी सिन्हा, 37 लाख की धोखाधड़ी मामले में फंसा था नाम
आपको बता दें कि फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का डायरेक्शन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है. बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, मृगदीप सिंह लांबा और महावीर जैन ने किया है. यह फिल्म 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म का क्लैश कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'मेटल है क्या' से होगा.