Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi को याद कर इमोशनल हुईं Smriti Irani, शेयर किया थ्रोबैक Video
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साल 2000 के दौरान अपन टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. उनके तुलसी वीरानी के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो ने करीब 8 साल तक लोगों का मनोरंजन किया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने साल 2000 के दौरान अपन टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. उनके तुलसी वीरानी (Tulsi Virani) के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो ने करीब 8 साल तक लोगों का मनोरंजन किया. आज भी लोग उस शो को, इसके टाइटल सॉन्ग और इसके किरदारों को प्रेमपूर्वक याद करते हैं. स्मृति ईरानी ने भी इस शो का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट कर इसके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की.
जैस कि हमने शो शुरू होते समय इसके टाइटल सॉन्ग में देखा था, इस वीडियो की शुरुआत होती है स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी के साथ जो दर्शकों को घर के भीतर आमंत्रित करती हैं. इस वीडियो में शो से जुड़े कई अहम पल दर्शाए गए हैं जिसमें इसकी कास्ट साथ मिलकर पोज करती हुई भी नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस शो के साथ वापस लौटने के अपने उस वादे पर बात की जिसे वो पूरा नहीं कर पाई और साथ ही इन यादों के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया.
स्मृति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमने एक वादा किया था 'फिर मिलेंगे', एक वादा जिसे हम पूरा नहीं कर सके...21 साल पहले ऐसा सफर हुआ जिसने हमें बदलकर रख दिया, कुछ की जिंदगियों में बदलाव लाया, इसे देखने वाले कुछ को तंग किया. इन सभी यादों के लिए आपका धन्यवाद."
अपने इस वीडियो में उन्होंने एकता कपूर और शो के को-स्टार्स मंदिरा बेदी, हितेन तेजवानी, मौनी रॉय, रोनित रॉय,तसनीम शेख, करिश्मा तन्ना, जाया भट्टाचार्या, रक्षंदा खान समेत अन्य लोगों को टैग किया.
इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे सेलिब्रिटीज और फैंस ने अपनी प्रतिक्रया दी और इसपर अपना प्यार बरसाया. 2000 में टीवी पर दस्तक देने वाला ये शो भारतीय टीवी जगत के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय शोज में से एक रहा है.