पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया सिंगर कैलाश खेर का ट्वीट, सोना मोहपात्रा ने कहा- ये तो मीटू का आरोपी है 

बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा सोशल मीडिया पर महिलाओं के हक और 'मीटू' को लेकर अपनी आवाज उठाती आई हैं. 'मीटू' के आरोप में फंसे कई सिलेब्रिटीज को लेकर वह खुलकर अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं. एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है वहीं सोना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर एक सलाह दी है.

सोना मोहपात्रा, पीएम मोदी और कैलाश खेर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) सोशल मीडिया पर महिलाओं के हक और 'मीटू' (MeToo) को लेकर अपनी आवाज उठाती आई हैं. 'मीटू' के आरोप में फंसे कई सिलेब्रिटीज को लेकर वह खुलकर अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं. एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है वहीं सोना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ट्विटर पर एक सलाह दी है. यह सलाह उन्होंने 'मीटू' के आरोपों में फंसे सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) को लेकर दी है.

दरअसल इंडियन सिंगर राइट्स एसोसिएशन (Indian Singers Rights Association) के मेंबर होने के नाते कैलाश खेर ने ट्विटर पर बॉलीवुड के गायकों का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें यह सभी मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट होकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए पैसा इकट्ठा करने की जद्दोजहद में जुटे हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: #MeToo: सोना मोहपात्रा के बाद इस सिंगर ने कैलाश खेर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश खेर के इसी ट्वीट की सराहना करते हुए उसे ट्विटर पर शेयर किया था. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत ही सराहनीय जेस्चर! इस काम के लिए एकजुट हो रहे गायकों को मेरी बधाई. आप सभी को सुनना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा."

पीएम मोदी के इस ट्वीट को देखने के बाद सोना मोहपात्रा उन्हें सलाह देते हुए लिखा, "पीएम सर यकीनन ये ऐसी घड़ी है जहां सब को एकजुट होकर लड़ना है लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जिस कलाकार के ट्वीट को आपने शेयर करने के लिए चुना है उस पर 'मीटू' के कई मामले हैं और वह इतनी आसानी से नहीं बच सकता. महिलाएं भी मायने रखती हैं."

अपने इस ट्वीट में सोना ने स्मृति इरानी (Smriti Irani) और इंडिया मी टू को भी टैग किया है. गौरतलब है कि म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर भी 'मीटू' के आरोप लगने के चलते सोना उन्हें भी ट्विटर पर जमकर लताड़ चुकी हैं. सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल में उन्हें बतौर जज रखे जाने पर भी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये थे जिसके बाद अनु मलिक को खुद ये शो छोड़ना पड़ा था.

Share Now

\