Singer KK Death Case: कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मृत्यु का मामला, केके के होंट और सिर पर मिले काले निशान: रिपोर्ट्स
बॉलीवुड सिंगर केके की मौत को लेकर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.
Singer KK Death Case: बॉलीवुड सिंगर केके की मौत को लेकर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि केके के सिर और होंठ पर काले निशान पाए गए जिसके चलते पुलिस को इस मामले में संदेह है और उन्होंने आगे की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस शो के आयोजकों और होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है जहां केके अपने कॉन्सर्ट के लिए ठहरे हुए थे.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर के पार्थिव शरीर को अभी अस्पताल में ही रखा है और उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि नजरुल मंच में गुरुदास कॉलेज इवेंट में परफॉर्म करते समय अचानक केके की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें कॉलेज के वाषिक फेस्ट उत्कर्ष 2022 में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया था.
छाती में दर्द के बाद अस्पताल रवाना होते हुए केके:
कॉन्सर्ट के बाद होटल रूम में पहुंचने पर केके ने छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें फौरन सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि केके ने अपने करियर में हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और मराठी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं.