फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का नया गाना 'खड़के ग्लासी' हुआ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने अपने डांस से लगाई आग, देखें वीडियो
फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का नया गाना 'खड़के ग्लासी' हुआ रिलीज (Photo Credits: Youtube)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) का नया गाना 'खड़के ग्लासी' (Khadke Glassy) शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. गाने के वीडियो में दोनों सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही सिद्धार्थ और परिणीति ने अपने डांस का जलवा भी बिखेरा है. गाने की धुन भी काफी शानदार है. जब आप इस सॉन्ग को सुनेंगे, तब आपका भी थिरकने का मन करेगा.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "हर देसी चीज के लिए तैयार हो जाओ, आ गया है खड़के ग्लासी." अशोक मस्ती और ज्योतिका तंगरी ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है. साथ ही इस गीत में यो यो हनी सिंह का दमदार रैप भी है.तनिष्क बागची ने गाने का म्यूजिक दिया है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- जबरदस्त है सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर, देखकर लोटपोट हो जाएंगे

आपको बता दें कि फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में सिद्धार्थ और परिणीति के अलावा संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी और नीरज सूद जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में है. फिल्म को प्रशांत सिंह ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.