Sidhu Moose Wala की मौत से शोक में डूबा बॉलीवुड, Ajay Devgn और Ranveer Singh समेत अन्य स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि 
रणवीर सिंह, सिद्धू मूसेवाला और अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

Sidhu Moose Wala Death Case: पंजाबी रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार की शाम को गोली मारकर ह्त्या कर दी गई. उनके निधन की खबर से देशभर में लोग स्तब्ध हैं और कलाकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मनोरंजन जगत के लोगों ने सदमे और अविश्वास के साथ उनकी मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सारे स्टार्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के सहारे सिद्धू की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. इनमें रणवीर सिंह, अजय देवगन, एक्ट्रेस निक्की तंबोली समेत कई स्टार्स मौजूद हैं. देखें इन स्टार्स ने क्या लिखा-

अजय देवगन (Ajay Devgn)

"सिद्धू मूसेवाला के हैरान कर देने वाले निधन की खबर से स्तब्ध हूं. वाहेगुरु उनके प्रियजनों को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो. ये खबर अब भी हजम नहीं कर पा रहा."

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

"दिल का नहीं बुरा, तुम्हारा सिद्धू मूसेवाला."

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

"सतनाम श्री वाहेगुरु बहुत चौंकाने वाला और बहुत दुखद, एक महान कलाकार और एक अद्भुत इंसान, भगवान उनके परिवार को शक्ति दे."

निम्रत कौर (Nimrat Kaur)

सिद्धू मूसेवाला के दुखद असामयिक निधन की खबर दिल दहला देने वाली है. परिवार, उनके सभी प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और प्रार्थना. रब्ब मेहर करे."

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

"उनके निधन खबर सुनने के बाद टूट गई हूं. मेरे बिग बॉस कार्यकाल के दौरान मैंने उनके साथ काम करने की मैंने इच्छा जताई थी. यह तथ्य कि उन्होंने अपने गाने में मेरी क्लिप का इस्तेमाल किया, मेरे लिए बहुत मायने रखता था. यह पहले भी कह चुकी हूं, फिर कहूंगी कि मैं उनकी एक प्रशंसक थी और हमेशा रहूंगी. इस खबर को हजम कर पाना भी दिल दहला देने वाला है कि इतने सरल और प्यार करने वाले व्यक्ति के साथ ऐसा कुछ हो सकता है.हमारी नजरों से चले गए, पर हमारे दिल से कभी नहीं.भगवान आपको वह शांति दे जो आप चाहते हैं."

17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें पेशेवर रूप से सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, पंजाब के मनसा जिले के मूसेवाला गांव के रहने वाले थे. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. वह अक्सर अपने उत्तेजक गीतों में खुले तौर पर एक बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने और गैंगस्टरों का महिमामंडन करने के कारण विवाद में रहते थे.

 

(With Inputs from IANS)